Pahalgam Attack: आतंकी हमले से 1 दिन पहले पहलगाम में थे ये एक्टर और एक्ट्रेस, अटैक के बाद पोस्ट कर बताया सब
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मंगलवार दोपहर को बैसारन घाटी के जंगलों में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हमले में दो भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों की भी जान गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। टीवी का चर्चित कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी हमले से ठीक एक दिन पहले तक पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने ट्रैवल व्लॉग्स और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे थे। ऐसे में जैसे ही हमले की खबर सामने आई, उनके फैंस परेशान हो उठे।
शोएब ने दिया अपडेट - “हम सुरक्षित हैं”
हमले के तुरंत बाद शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा – "नमस्कार दोस्तों, आप सभी हमारी सेफ्टी के लिए चिंतित थे... हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं। आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए... आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।" जैसे ही शोएब का पोस्ट वायरल हुआ, उनके हजारों फैंस ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट कर रहे थे - “भगवान का शुक्र है आप लोग सही-सलामत हैं”, “हम तो बहुत डर गए थे भाई” ऐसे भावुक संदेशों से कमेंट सेक्शन भर गया।
आतंकी हमले की साजिश ISI के इशारे पर?
इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के संगठन ने ली है, जो पाकिस्तान की ISI द्वारा सपोर्टेड माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने पहले सैलानियों के पहचान पत्र देखे और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। करीब 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं।
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का बड़ा बयान
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से तुरंत बातचीत की और हालात की समीक्षा के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने श्रीनगर पहुंचकर उच्चस्तरीय बैठक की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।
देश भर के सेलेब्स ने जताया गुस्सा
इस हमले से पूरा फिल्म और टीवी जगत भी आहत है। अक्षय कुमार, सोनू सूद, रवीना टंडन सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने इस आतंकी हमले की निंदा की। सोशल मीडिया पर #PahalgamAttack ट्रेंड कर रहा है और हर तरफ से "आतंक के खिलाफ एकजुट होने" की अपील हो रही है।