India''s Most Wanted Enemy: पहलगाम हमले के पीछे भारत के ''मोस्ट वॉन्टेड'' दुश्मन का सीधा कनेक्शन आया सामने
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत के इतिहास में एक और काले दिन के रूप में दर्ज हो गया। अनंतनाग जिले के बैसरन इलाके में जब सैलानी छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हो गए। अब इस हमले से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है—इसमें भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का भी हाथ बताया जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ यानी TRF ने ली है। यह संगठन सीधे तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मोर्चा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि TRF दरअसल लश्कर का एक नया चेहरा है, जिसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए किया जा रहा है।
धार्मिक पहचान पूछकर मारे गए पर्यटक
हमले में आतंकियों ने यात्रियों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें निशाना बनाया। यह साफ दर्शाता है कि हमला न केवल एक आतंकी कृत्य था बल्कि इसमें सांप्रदायिक नफरत को हवा देने की मंशा भी थी। यह पहलू भारत में गुस्से की एक नई लहर ला चुका है।
हाफिज सईद का कनेक्शन कैसे आया सामने?
सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का एक खास मॉड्यूल लंबे समय से कश्मीर घाटी में सक्रिय है। यह मॉड्यूल सोनमर्ग, बूटा पथरी और गंदेरबल जैसे इलाकों में कई हाई-प्रोफाइल हमलों में शामिल रहा है। इस मॉड्यूल को हाफिज सईद और उसके डिप्टी सैफुल्लाह कसूरी सीधे ऑपरेट करते हैं। भारतीय एजेंसियों का दावा है कि पहलगाम हमला इसी मॉड्यूल के ज़रिए अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हर तरह की मदद दी। खास बात ये है कि लोकल कश्मीरी युवाओं को ग्राउंड सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया गया।
पाकिस्तान पर भारत का कड़ा रुख
भारत सरकार ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर सीधा आरोप लगाया है। जवाब में भारत ने:
-
सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया
-
पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक लगाई
-
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग की सुरक्षा हटाई
-
रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित घोषित किया
भारत के इन सख्त कदमों के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। वहां की सरकार को डर है कि भारत किसी भी समय जवाबी हमला कर सकता है।
पाकिस्तान की बौखलाहट, सेना हाई अलर्ट पर
पाकिस्तानी सरकार ने भारत से टकराव के डर से आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को हाई अलर्ट पर रखा है। वहीं दूसरी ओर, लश्कर का डिप्टी सैफुल्लाह कसूरी खुद को इस हमले से अलग बताने की कोशिश कर रहा है। उसने डरते हुए बयान दिया कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।
कौन है हाफिज सईद?
हाफिज सईद वही आतंकी है जिसे भारत 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानता है। वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और कई बार ‘आतंकी नहीं समाजसेवी’ बताकर पाकिस्तान सरकार ने उसका बचाव किया है। अब उसके इस नए प्लान ने एक बार फिर से भारत-पाक तनाव को युद्ध जैसे हालातों तक पहुंचा दिया है।
मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी भी शक के घेरे में
हमले का मास्टरमाइंड TRF का सरगना और लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी माना जा रहा है। कसूरी पर पहले भी कई हमलों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। एजेंसियों को शक है कि वह ISI के इशारे पर भारत में आतंकी मॉड्यूल चला रहा है।