गलत साबित हुई लालू की भविष्यवाणी, भाजपा ने लहराया जीत का परचम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 01:25 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुजरात में भाजपा की जीत के बाद चुप्पी साध ली है। चुनाव के नतीजों से पहले लालू प्रसाद यादव ने दावा किया था कि गुजरात में भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि गुजरात के चुनावों में भाजपा की हार तय है लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने जीत हासिल की है। 

लालू प्रसाद यादव ने स्वयं को चुनावी डाॅक्टर, भाजपा को कंपाउंडर और अमित शाह को ड्रेसर कहकर संबोधित किया था। वह लगातार विकास का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने गुजरात की जनता को सोच समझकर फैसला करने की अपील भी की थी। राजद अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि कमल का फूल ऑल्वेज बनाविंग अप्रैल फूल, रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल। 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के सभी दावे झूठ साबित हुए हैं। लालू की भविष्यवाणी के बावजूद गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की जीत हुई है। गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद 19 राज्यों में भाजपा का ध्वज लहरा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News