संसद में बांसुरी बजाते हुए पहुंचे 'कृष्ण', भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस तथा आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर तेदेपा सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। वहीं विपक्ष के साथ ही अन्य दल भाजपा के खिलाफ आक्रामक रूख बनाए हुए हैं। सत्र शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने गांधी मूर्ति के पास पीएनबी घोटाले को लेकर हंगामा किया तो वहीं टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के बजट आवंटन को लेकर भी प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान टीडीपी सांसद सांसद शिव प्रसाद अनोखे अंदाज में संसद आए जिससे सबका ध्यान उनकी तरफ चला गया।

दरअसल शिव प्रसाद भगवान कृष्ण की वेशभूषा में, हाथ में मुरली और सिर पर मोर-मुकुट धारण कर संसद में आए। मीडियाकर्मी भी उनकी फोटो लेने को उतावले दिखे। उल्लेखनीय है कि टीडीपी आंध्र प्रदेश को दिए आवंटन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान से नाखुश है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी बजट को लेकर खुले शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News