हमले के दो महीने बाद श्रीनगर में फिर खुला कृष्णा ढाबा, कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 05:54 PM (IST)

श्रीनगर: डल के किनारे का सबसे फेमस झाबा है कृष्णा ढाबा। दो महीने पहले आतंकवादियों ने इस ढाबे पर हमला किया और हमले में ढाबा मालिक का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मंगलवार को नवारत्रि के पहले दिन कृष्णा ढाबा मालिक ने फिर से रेस्तरां खोल दिया। उन्होंने कहा कि वो घाटी में सुरक्षित हैं।

PunjabKesari
 रमेश कुमार ने कहा, हम यहीं पैदा हुए और पले। हम सुरक्षित हैं। आज से हमने फिर काम शुरू कर दिया है।यह मेरी जगह है। मुझे यहां कोई खतरा नहीं है। 

PunjabKesari

17 फरवरी को रमेश के बेटे आकाश मेहरा को आतंकवादियों ने नजदीक से गोली मार दी थी। आकाश ने अपने घावों का ताव न सहते हुये 28 फरवरी को अस्पताल में दम तोड़दिया था। इस संदर्भ में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा था। वहीं रमेश कुमार का कहना है, जो भी इस हमले में शामिल थे वो भी अपने मां बाप के बच्चे हैं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई बात नहीं है अगर सरकार उन्हें छोड़ना चाहती है तो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News