नहीं थम रहा ओडिशा में कोरोना का कहर, एक दिन में आए इतने नए केस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 02:55 PM (IST)

भुवनेश्वर- कोरोना की दूसरी लहर जहां पूरे देश में थमती हुई नज़र आ रही हैं वहीं ओडिशा में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। बता दें कि  बुधवार को कोविड-19 के 549 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में 116 ज्यादा है। एक सप्ताह के भीतर फिर संक्रमण के दैनिक मामले 500 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 

उन्होंने बताया कि एक किशोर समेत दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,318 हो गई। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,818 हो गई।
 

राज्य में मंगलवार को 433 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 425, रविवार को 447, शनिवार को 441, शुक्रवार को 467 और बृहस्पतिवार को 524 मामले सामने आए थे। नए मरीजों में से 70 बच्चे और नाबालिग हैं और खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 296 मामले सामने आए हैं। राज्य में 4,673 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News