देश में फिर बढ़ा कोरोना कहर! मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद से सामने आए कोविड के नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हांगकांग और सिंगापुर जैसे एशियाई देशों में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने के बाद भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है। मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में संक्रमण में मामूली, मगर ध्यान देने योग्य वृद्धि देखी गई है।  

मुंबई में क्लस्टर से चिंता बढ़ी

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मई महीने में कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा जनवरी से अब तक राज्य में कुल 106 मामलों की तुलना में काफी अधिक है, जो चिंता का विषय है। फिलहाल, मुंबई में कम से कम 16 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

PunjabKesari

पुणे में अलर्ट- 

पुणे में अभी तक कोई एक्टिव कोविड-19 केस नहीं है। एहतियात के तौर पर नगर निगम के अधिकारियों ने नायडू अस्पताल में 50 बेड आरक्षित कर दिए हैं। शहर के सरकारी अस्पतालों में फिलहाल कोई कोविड मरीज भर्ती नहीं है।

तमिलनाडु में भी बढ़ रहे मामले-

तमिलनाडु और पुडुचेरी में 12 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari

कर्नाटक और गुजरात में भी नए केस

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं। गुजरात में, अहमदाबाद में एक ही दिन में सात नए मामले सामने आए हैं, जो शहर में एक असामान्य उछाल है। पिछले एक साल में अहमदाबाद में औसतन हर महीने सिर्फ एक मामला सामने आ रहा था। सभी सात मरीज होम आइसोलेशन में हैं और अधिकारियों ने उनके सैंपल जीनोमिक परीक्षण के लिए भेजे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News