आने वाले दिनों में कहर बरपाएगी गर्मी, पारा 46.4 डिग्री के पार, IMD का 5 दिनों के लिए अलर्ट

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को पिलानी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार सोमवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है।

केंद्र के मुताबिक इसके अलावा अधिकतम तापमान चुरू में 46.0 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.1 डिग्री, गंगानगर में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, झुंझुनू में 43.3 डिग्री, फतेहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह से ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है जिससे देर शाम तक राहत नहीं मिलती। इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग घरों में ही बंद रहने को मजबूर से हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिन बीकानेर एवं जोधपुर संभागों एवं शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में ‘लू' का दौर जारी रहने की संभावना है। बीकानेर एवं जयपुर संभागों में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि की भी संभावना है। जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।

बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है। इसी तरह उदयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभागों के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन होने, हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News