हो जाएं सावधान! ऐसा वायरस जिससे डरकर मुख्यमंत्री को भी टालना पड़ा अपना कार्यक्रम, जानिए कितना है खतरनाक यह
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सावधान हो जाइए! केरल में एक बार फिर ऐसा खतरनाक वायरस सामने आया है जिससे न सिर्फ आम लोग बल्कि खुद राज्य के मुख्यमंत्री तक सतर्क हो गए हैं। मामला इतना गंभीर है कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को अपना सार्वजनिक कार्यक्रम टालना पड़ा। हम बात कर रहे हैं निपाह वायरस की, जिसने पहले भी केरल को हिला कर रख दिया था और अब एक बार फिर दस्तक दी है। तो आखिर कितना खतरनाक है ये वायरस?
पिछले दिनों 9 मई 2025 को केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस का एक नया मामला सामने आया था। यह खबर जैसे ही आई, राज्य के स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक सतर्क हो गया। वायरस से संक्रमित पाई गई महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। निपाह वायरस से केरल के वलंचेरी की रहने वाली 42 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। महिला की हालत को देखते हुए उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
तीन किलोमीटर का इलाका घोषित होगा संक्रमित क्षेत्र
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि संक्रमित महिला के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को 'संक्रमित इलाका' घोषित किया जाएगा। इस क्षेत्र में प्रवेश और निकासी पर सख्ती बरती जाएगी, साथ ही जरूरी स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने टाल दिया जिला स्तरीय कार्यक्रम
निपाह वायरस के इस मामले के बाद राज्य सरकार ने तुरंत ऐहतियाती कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 12 मई को मलप्पुरम जिले में होने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। यह फैसला वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है। केवल मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमान के नेतृत्व में शनिवार को होने वाला नशा विरोधी अभियान कार्यक्रम भी फिलहाल टाल दिया गया है। राज्य सरकार ने साफ किया है कि जनता की सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिए सभी सार्वजनिक गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है।
क्यों खतरनाक है निपाह वायरस?
निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलने वाला एक गंभीर और जानलेवा वायरस है। यह दिमागी बुखार, सांस लेने में तकलीफ और कोमा जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। इस वायरस की वजह से पहले भी केरल में कई लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि इस नए मामले के बाद प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया है।
सरकार ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील
राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, मास्क पहनें और किसी भी तरह के बुखार या लक्षण सामने आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। साथ ही, अफवाहों से बचने और सिर्फ सरकारी सूचना पर भरोसा करने की सलाह दी गई है।
निपाह वायरस से पहले भी डर चुका है केरल
यह पहली बार नहीं है जब निपाह वायरस ने केरल को डराया हो। 2018 और 2021 में भी इस वायरस के चलते कई मौतें हुई थीं। केरल सरकार ने उस वक्त भी पूरी मुस्तैदी से वायरस पर काबू पाया था। इस बार भी सरकार ने समय रहते कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।