नियमों के साथ पर्यटकों के लिए फिर खुला कोणार्क का सूर्य मंदिर, एक दिन 2500 लोग कर सकेंगे दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के पुरी जिले में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर को पांच महीने से भी अधिक समय बाद मंगलवार को आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधीक्षण अधिकारी अरुण कुमार मलिक ने बताया कि ASI द्वारा संरक्षित राज्य के अन्य स्मारकों जैसे राजा रानी मंदिर, उदयगिरि, खंडागिरि, ललितगिरि बौद्ध स्मारक को पहले ही खोला जा चुका है। कोणार्क में 1 सितंबर से पर्यटकों आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश की अनुमति केन्द्र और राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए दी गई है।

 

पर्यटकों को स्मारक में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई है। अधिकारी ने कहा कि प्रवेश से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। मलिक ने कहा कि पर्यटक मंदिर के बाहर लगे QR code को स्कैन करके टिकट खरीदकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। प्रतिदिन दो चरणों में 2,500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक 1,500 और दोपहर के बाद 1,000 लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News