तेज रफ्तार का कहर: संभाजीनगर में मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ी कार, 2 की मौत, 4 गंभीर घायल, देखें VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:48 PM (IST)

नेशलन डेस्क: छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) के सिडको इलाके में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। शनिवार को काला गणपति मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गई। हादसे के समय वहां श्रद्धालु खड़े थे और कुछ सीढ़ियां चढ़ रहे थे। कार की टक्कर से 5 से 6 लोग बुरी तरह कुचल गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रद्धालुओं पर चढ़ी तेज रफ्तार कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। कुछ लोग सीढ़ियां चढ़ रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार सड़क से फिसलते हुए सीधे मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गई। कार की गति इतनी तेज थी कि किसी को संभलने या बचने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते मंदिर परिसर में चीख पुकार मच गई और हर तरफ अफरा तफरी फैल गई। कार की टक्कर से कई लोग दूर जा गिरे और कुछ सीढ़ियों पर ही दब गए। हादसे के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर खून के थरथराते दृश्य देखे गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। आसपास के दुकानदार और श्रद्धालु भी मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कार किसकी है और चालक की पहचान जल्दी कर ली जाएगी। प्रारंभिक जांच में ये भी पता लगाया जा रहा है कि कार चालक नशे में तो नहीं था।

स्थानीय लोगों में दहशत और गुस्सा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर के सामने सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाएं ताकि आगे कोई हादसा न हो। लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं, लेकिन कोई रोकटोक नहीं होती। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर के बाहर बैरिकेड्स और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग भी उठ रही है।
 

छत्रपती संभाजीनगर शहरातील काळा गणपती मंदिराजवळ भीषण अपघात आहे. भरधाव चार चाकी चालकाने पाच ते सहा जणांना उडवले #Sambhajinagar #Accident #ViralVideo pic.twitter.com/CsoJFHq0og

— Maharashtra Times (@mataonline) July 4, 2025


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। X (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ती है और लोगों को कुचल देती है। वीडियो में हादसे के बाद की चीख-पुकार और भगदड़ भी साफ नजर आ रही है। वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।

प्रशासन और पुलिस पर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या प्रशासन इतने व्यस्त और धार्मिक स्थल पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं कर सकता? क्या ट्रैफिक पुलिस की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर गति सीमा का पालन करवाया जाए?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News