Ayodhya: हनुमानगढ़ी मंदिर में लागू हुए नए नियम, केवल इन कंपनियों के घी का प्रसाद में किया जाएगा उपयोग

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रामनगरी अयोध्या स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजन को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं। इन नियमों का पालन करना अब श्रद्धालुओं और प्रसाद विक्रेताओं, दोनों के लिए अनिवार्य होगा। 1 जुलाई से मंदिर में केवल देसी घी से बना शुद्ध प्रसाद ही चढ़ाया जाएगा। मंदिर प्रशासन और साधु-संतों ने यह फैसला प्रसाद में मिलावट की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए लिया है।

प्रसाद में मिलावट रोकने के लिए बड़ा कदम

पिछले दिनों मंदिर प्रशासन ने साधु-संतों और प्रसाद व्यापारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के बाद यह तय किया गया कि अब सिर्फ देसी घी से बने लड्डू ही हनुमान जी को अर्पित किए जाएंगे।

 किन कंपनियों का घी किया जा सकता है इस्तेमाल?

प्रसाद तैयार करने वाले व्यापारियों को केवल चार चुनिंदा कंपनियों के देसी घी का उपयोग करने की अनुमति दी गई है। इन कंपनियों के नाम मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा:

  • प्रसाद के डिब्बे पर दुकान का नाम, फोन नंबर और अन्य जानकारी अनिवार्य रूप से लिखनी होगी।
  • प्रसाद तभी हनुमान जी को अर्पित किया जाएगा जब यह पूरी तरह से शुद्धता के मानकों पर खरा उतरे।

मंदिर प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

हनुमानगढ़ी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रसाद में मिलावट या स्वच्छता में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब प्रसाद निर्माण में शुद्धता, गुणवत्ता और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

श्रद्धालुओं को भी पालन करना होगा नियम

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया गया है कि वे मंदिर द्वारा मान्य दुकानों से ही प्रसाद खरीदें और सुनिश्चित करें कि वह देसी घी से बना हो। यह कदम मंदिर परिसर में धार्मिक शुद्धता और परंपरा की रक्षा के लिए उठाया गया है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News