VIP भक्तों की बांके बिहारी मंदिर में अब नो-एंट्री! जानें क्यों रोके ठाकुर जी के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ के गोस्वामी समाज ने ऐलान किया है कि वे अब मंदिर आने वाले किसी भी VIP का स्वागत नहीं करेंगे। इसमें कोई भी नेता या अधिकारी शामिल होगा। यह फैसला क्यों लिया गया, इसके पीछे एक बड़ी वजह है।

PunjabKesari

क्या है इस फैसले की वजह?

जब गोस्वामी समाज के प्रतिनिधियों से पूछा गया कि उन्होंने यह इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया है, तो उन्होंने अपनी पीड़ा बताई। उनका कहना है कि उन्होंने अब तक कई बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आने वाले सभी VIP लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्हें मालाएं पहनाई हैं, पटका भेंट किया है और प्रसाद भी दिया है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का बड़ा ऐलान: राजनीति से संन्यास के बाद वेदों और प्राकृतिक खेती का करेंगे अध्ययन

अब जब बांके बिहारी मंदिर पर बने हुए उनके घरों को तोड़ा जा रहा है और उन्हें वहाँ से अलग किया जा रहा है, तो इस मुश्किल दौर में उन्हें किसी का भी समर्थन नहीं मिल रहा है। गोस्वामी समाज का आरोप है कि जिन VIPs का उन्होंने हमेशा सम्मान किया वे आज उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

PunjabKesari

"हमें किसी का समर्थन नहीं मिल रहा"

गोस्वामी समाज के सदस्यों ने स्पष्ट कहा, "हमें किसी का समर्थन नहीं मिल रहा है। ऐसे में हम उन लोगों का स्वागत बिल्कुल नहीं करेंगे।"उन्होंने बताया कि इसी कारण गोस्वामी समाज के लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि मंदिर में आने वाले कोई भी VIP, चाहे वह कोई भी नेता या अधिकारी हो, उनका स्वागत नहीं किया जाएगा। वे किसी के भी स्वागत में माला, पटका और प्रसाद नहीं देंगे। यह निर्णय सीधे तौर पर उनके घरों को तोड़े जाने की कार्रवाई और इस पर सरकारी या VIP समर्थन न मिलने की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News