कहीं होगी बारिश तो कहीं निकलेगी कड़कती धूप, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो कहीं तेज बारिश और आंधी-तूफान का खतरा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए चेतावनी और पूर्वानुमान जारी किए हैं।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम और मेघालय में 29 अप्रैल से लेकर 4-5 दिनों तक हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है। 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं। इन इलाकों में तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका है।
पूर्वी भारत में भी बारिश का सिलसिला
- पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे इलाके, झारखंड और ओडिशा में 29 अप्रैल से 1 मई तक भारी बारिश का अनुमान है। केरल में भी 30 अप्रैल तक भारी बारिश की संभावना है।
दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं
- 4 मई तक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 30-40 किमी/घंटा से 50 किमी/घंटा तक तेज हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली का मौसम: गर्मी से राहत की उम्मीद
-दिल्ली में 29 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
-तापमान: अधिकतम तापमान 42°C और न्यूनतम 40°C रहने का अनुमान है।
-2 मई से हल्की बारिश के कारण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
उत्तर भारत में लू का प्रकोप
- 29 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के इलाकों में लू चल सकती है।
- 30 अप्रैल: हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गर्म हवाएं जारी रहेंगी।
- 1 मई तक: पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लू से राहत नहीं मिलेगी।
कर्नाटक में तेज हवाओं और गरज-बरसात की चेतावनी
1 मई तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक में गरज-बरसात के साथ 50-60 किमी/घंटा की तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है। बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।