बेरहम हरकत: कड़कती धूप में घर के दरवाज़े पर बच्ची को छोड़कर फरार हुई निर्दयी मां
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव टेही से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मां कड़कती धूप में घर के दरवाज़े पर बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
लोगों ने दी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं-
इस पर लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मां की गलती और कुछ इसे नाजायज बच्ची बता रहे हैं। इस मामले में पुलिस मां की तलाश कर रही है। वहीं बच्ची की हालत पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है।
जल्द बच्ची को भेजा जाएगा पंचकूला-
इस संबंध में चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि बच्ची ठीक है और उसे जल्द ही पंचकूला भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरु कर आस- पास के लोगो से पूछताछ शुरु कर दी है।