इस मशहूर डिजाइनर का 32 साल की उम्र में निधन, फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_50_393382451kimryuul.jpg)
नई दिल्ली: फैशन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। मशहूर फैशन डिजाइनर किम रिउल का सिर्फ 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है। किम रिउल का निधन के-पॉप इंडस्ट्री के मशहूर समूहों बीटीएस और मोनस्टा एक्स के लिए डिजाइन किए गए उनके आउटफिट्स के कारण सुर्खियों में आए थे। उनकी मौत ने इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है, और उनके फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
कैसे हुई किम रिउल की मौत?
डिजाइनर किम रिउल के परिवार ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि किम रिउल का कल निधन हो गया है। हालांकि परिवार की तरफ से किम रिउल की मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है। परिवार ने कहा कि वे बाद में मौत के कारणों पर जानकारी देंगे।
किम रिउल का करियर
किम रिउल का जन्म 1993 में उत्तरी जिओला के नाम वोन में हुआ था। उन्होंने 2016 में अपना खुद का फैशन ब्रांड 'रिउल' शुरू किया और जल्द ही हनबोक डिजाइनिंग के लिए पहचान बनाई। उनकी डिज़ाइन की हुई ब्लैक आउटफिट्स बीटीएस के सदस्य आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी और जंगकुक के लिए बेहद लोकप्रिय थीं।
फोर्ब्स के 30 अंडर 30 एशिया में नाम
2023 में किम रिउल को फोर्ब्स के 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल किया गया था। इस उपलब्धि पर वह बेहद खुश थे और उनका सपना था कि लोग कोरिया के हाई-लेवल फैशन ब्रांड्स के बारे में बात करते वक्त रिउल का नाम लें। उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा शोक में डाल दिया है।