केरल में मंकीपॉक्स का 5वां मामला आया सामने, एक महीने पहले UAE से लौटा था संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केरल में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि हुई है। जिसके साथ राज्य में मामलों की कुल संख्या पांच हुई। बता दें कि केरल में पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा 30 वर्षीय एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है, जिसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि व्यक्ति 27 जुलाई को कालीकट हवाई अड्डे पर विमान से उतरा था और मलप्पुरम जिले में एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मंत्री ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है। 

व्यक्ति के माता-पिता और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राज्य में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला है। मंत्री ने कहा कि मंकीपॉक्स के पहले रोगी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और अन्य की हालत स्थिर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News