जयशंकर ने UAE की विदेश मंत्री के साथ बैठक में रणनीतिक साझेदारी पर की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते दिन नई दिल्ली में UAE की विदेश मंत्री रीम अल हाशिमी से मुलाकात की। बैठक में दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के कदमों पर चर्चा हुई।

PunjabKesari

जयशंकर द्वारा जारी एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया है कि “यूएई के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से मिलकर खुशी हुई। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में आगे के कदमों पर चर्चा की गई। क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया।,”

नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर आए यूएई मंत्री ने विदेश सचिव विनय क्वात्रा से भी मुलाकात की और भारत और यूएई के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर कहा, "उन्होंने हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की और भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News