सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला राज्य बना केरल

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 06:13 PM (IST)

कन्नूरः केरल में रविवार को कन्नूर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया। इसी के साथ यह ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री पी विजयन ने संयुक्त रूप से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को हरी झंडी दिखाकर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यह विमान 186 यात्रियों को लेकर अबु धाबी के लिए रवाना हुआ।

PunjabKesari

कन्नूर हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद केरल देश का पहला राज्य है, जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। अन्य तीन हवाई अड्डे तिरुवंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड है। प्रभु ने उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि नए हवाई अड्डे के शुरू होने से राज्य के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News