कोरोना पर केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मजदूरों को सड़कों पर देख लगता है फेल हो गया सिस्टम

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में कोरोना के 75 प्रतिशत मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले मरीजों के हैं। केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सड़कों पर मजदूरों को देखकर लगता है कि सिस्टम फेल हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि मेरा निवेदन है कि प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर न जाएं, अगर फंसे ही हैं और जाना चाहते हैं तो हम ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। बिहार, मध्य प्रदेश ट्रेनें गई हैं, थोड़ा इंतजार और करें, लेकिन पैदल मत निकलें। साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना से बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है। मरने वाले 82 प्रतिशत में 50 साल से अधिक उम्र वाले हैं।

 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 6923 मामले हैं, जबकि 73 लोगों की मौत हुई है. करीब 1500 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 91 आईसीयू में हैं। कोरोना से अबतक 2091 लोग ठीक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने निजी अस्पतालों की एम्बुलेंस के अधिग्रहण के लिए भी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी एम्बुलेंसों की कमी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब सरकार को निजी एम्बुलेंसों की सेवा की जरूरत होगी तो उन्हें काम करना होगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज उनके घरों में ही करने के बंदोबस्त किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News