प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोले अमित शाह कहा- ‘हम धर्म के आधार पर लादे गये आरक्षण को खत्म करेंगे’

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि  मेरा फेक वीडियो बनाया है, जो मैने बोला था उसका रिकॉर्ड भी है, जिससे सब कुछ साफ होता है। शाह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति फैलाना चाहती है। बीजेपी का कहना है कि पार्टी पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक और हमेशा इसके संरक्षण के लिए भूमिका निभाएगी।

PunjabKesari

अमित शाह ने आगे कहा कि सबसे पहले कांग्रेस ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को रिजर्वेशन की वजह से ओबीसी का आरक्षण कट गया। धर्म के आधार पर आरक्षण गैर-संवैधानिक है। हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करके एससी, एसटी और ओबीसी के आधार पर न्याय दिलाने का काम करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि अब फेक वीडियो वायरल करके फर्जी जनसमर्थन हासिल करने की कोशिश निंदनीय है और भारत की राजनीति में किसी प्रमुख दल के द्वारा कभी ऐसा काम नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News