corona virus: केजरीवाल का दिल्ली में 'वीकेंड कर्फ्यू' का ऐलान, जानिए क्या रहेगा बंद और क्या खुला

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगेगा। इस दौरान सभी मॉल, जिम और बाजार बंद रहेंगे। जरूरी चीजों के लिए सर्विस जारी रहेगी। इसी के साथ ही रात में सफर के लिए ई-पास की जरूरत होगी, हालांकि मेडिकल सेवाओं के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी।

PunjabKesari

वीकेंड कर्फ्यू पर क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कई दिशानिर्देश जारी किए हैं और लोगों से इनका सख्ती से पालन करने को कहा है।

यह सर्विस रहेगी जारी

  • राशन, दवा और अन्य जरूरी चीजों की सेवाएं जारी रहेगी।
  • सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं।
  • शादी में शामिल होने की मंजूरी होगी लेकिन इसके लिए पास लेने होंगे।
  • अंतरराज्यीय परिवहन सेवा जारी रहेगी।
  • एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाने वालों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी लेकिन इसके लिए उनको पास लेना होगा।
  • रेस्त्रां आदि खुलेंगे लेकिन कोई भी वहां बैठकर खाना नहीं खा सकता। होम डिलीवरी की इजाजत होगी।

 

यह रहेगा बंद

  • वीकेंड कर्फ्यू के दौरान निजी दफ्तरों के कर्मचारी घरों से काम करेंगे।
  • मॉल, जिम, स्पा, बाजार और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।

PunjabKesari

यह भी बोले केजरीवाल
प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज जिन प्रतिबंधों की घोषणा की गई, वे दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार के रोकने के लिए नगर निगम के प्रत्येक जोन में हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार लगेगा। यानि बाजार बारी-बारी से खुलेंगे। दिल्ली सीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संबंधी नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 बिस्तरों की कमी नहीं है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News