क्या कोरोना लौट आया है? इंदौर में मरीज की मौत, दिल्ली-चेन्नई में केस बढ़े

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर, दिल्ली, और चेन्नई जैसे शहरों में कुछ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इंदौर में एक महिला की कोविड संक्रमण के बाद मौत की भी पुष्टि हुई है। इस स्थिति ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है – क्या कोरोना वायरस की वापसी हो रही है? क्या कोई नया स्ट्रेन फिर से सक्रिय हो गया है?

कोरोना वायरस खत्म नहीं होता, कमजोर हो जाता है – विशेषज्ञों की राय

डॉ. जुगल किशोर, जो एक वरिष्ठ महामारी विशेषज्ञ हैं, कहते हैं: "कोई भी वायरस पूरी तरह समाप्त नहीं होता। वह कमजोर हो सकता है, लेकिन मौजूद रहता है। मौसम बदलने पर फ्लू और सांस से जुड़े संक्रमण बढ़ते हैं और ऐसे में अगर टेस्ट होंगे तो कोरोना के केस भी सामने आ सकते हैं।" वे यह भी स्पष्ट करते हैं कि सिर्फ केस मिलने से घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक कि लक्षण गंभीर न हों या नया वेरिएंट न मिले।

ज्यादा टेस्टिंग- ज्यादा केस?

डॉ. किशोर का यह भी मानना है कि हाल में बढ़ी हुई टेस्टिंग भी केस सामने आने का एक कारण हो सकती है। "अगर आप टेस्ट करोगे, तो पॉजिटिव केस मिल सकते हैं। यह जरूरी नहीं कि संक्रमण बहुत ज्यादा फैला हो।" हालांकि यह अच्छी बात है कि स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है और समय रहते जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।

क्या कोई नया वेरिएंट सामने आया है?

डॉ. अजीत जैन, जो राजीव गांधी अस्पताल में कोविड नोडल अधिकारी रह चुके हैं, कहते हैं: "अब तक कोई नया खतरनाक वेरिएंट सामने नहीं आया है। ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट ही घूम रहे हैं। लेकिन सतर्कता जरूरी है। जीनोम टेस्टिंग से यह साफ हो जाएगा कि मामला गंभीर है या नहीं।"

इंदौर में हुई मौत – क्या कोरोना कारण था?

इंदौर में एक महिला की कोविड संक्रमण के बाद मृत्यु ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। लेकिन डॉ. जैन कहते हैं: "हमें महिला की मेडिकल हिस्ट्री जाननी होगी। मुमकिन है कि मौत की वजह कोई दूसरी गंभीर बीमारी हो, और कोरोना एक सहायक कारक रहा हो।"

फिर से सावधानी क्यों जरूरी है?

हालांकि स्थिति उतनी गंभीर नहीं है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि:

➤ सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज न करें

➤ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें

➤ सैनिटाइज़ेशन और हाथ धोने की आदत बनाए रखें

➤ सामाजिक दूरी जैसे पुराने कोविड प्रोटोकॉल को जरूरत पड़ने पर अपनाएं

➤ बुज़ुर्ग और बीमार लोग विशेष सतर्कता बरतें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News