कश्मीरी गेट इलाके में सड़क की जगह फुटपाथ पर दौड़ा ट्रक, दो लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली का कश्मीरी गेट इलाका 24 घंटे में दो हादसों का गवाह बना। बस अड्डे में छठी मंजिल पर जबरदस्त आग के बाद  एक अनियंत्रित ट्रक के फुटपाथ पर चढ़ने की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो लोगाें की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायलहो गए।

 

आज भारत की धरती पर उतरेंगे 3 और राफेल, बीच राह में ईंधन भरेगा UAE
 

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक बेकाबू ट्रक सड़क  की जगह फुटपाथ पर चढ़ गया। ट्रक की चपेट में आने से वहां मौजूद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

 

तबीयत बिगड़ने के बाद शरद पवार का देर रात हुआ ऑपरेशन, पेट में दर्द की थी शिकायत
 

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद  ट्रक भी पलट गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं इससे एक दिन पहले  कश्मीरी गेट बस अड्डे की छठी मंजिल पर आग लग गई थी। जिस दफ्तर में आग लगी थी वह वूमेन और चाइल्ड वेलफेयर का ऑफिस था. घटना के समय दफ्तर में कई कर्मचारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News