बस और कार की टक्कर से सड़क पर मचा कोहराम, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, Video का मंजर देख कांप उठे लोग
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगोली के पास उस समय हुई जब एक एसयूवी कार और एक बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एसयूवी कार सोलापुर की ओर जा रही थी तभी वह मुंबई-बल्लारी रूट की एक निजी बस से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और उसका मलबा सड़क पर बिखर गया। धमाके जैसी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
बस ड्राइवर समेत 6 की मौत
पुलिस के अनुसार एसयूवी कार में सवार पांच यात्रियों और बस चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी।
कर्नाटक: सुबह एक सड़क दुर्घटना में सोलापुर की ओर जा रही महिंद्रा कार और मुंबई से बल्लारी आ रही बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें कार में सवार पांच यात्री और बस का चालक शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। pic.twitter.com/UrRtLqmxLa
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 21, 2025
कर्नाटक में लगातार हो रहे सड़क हादसे
आपको बता दें कि हाल के महीनों में कर्नाटक में सड़क हादसों में कई लोगों की जान गई है।
➤ 8 मई को हावेरी जिले में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे। यह हादसा ब्यादगी तालुक के मोटेबेन्नूर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुआ था जब एक कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी थी।
➤ इसके अलावा 4 जनवरी को कर्नाटक के गडग में भी एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। यह हादसा गडग जिले के हुलाकोटी गांव के पास हुआ था।
ये घटनाएं कर्नाटक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं।