छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक (पिकअप) और तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चौथिया छट्टी से लौट रहे थे लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय पिकअप ट्रक में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे। ये सभी लोग एक पारिवारिक या धार्मिक कार्यक्रम (संभवत: चौथिया छट्टी) में शामिल होकर चटौद की ओर लौट रहे थे। तभी सारागांव के पास उनकी गाड़ी एक ट्रेलर से भिड़ गई।

मौके पर ही 10 की मौत 
टक्कर इतनी भीषण थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल रायपुर के बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और बचाव दल ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा थाना पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई। ट्रक और ट्रेलर के मलबे को हटाने में घंटों लग गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News