सतारा में श्रद्धालुओं की टेम्पो ट्रक से टकराई, 3 की मौत और 8 घायल, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यह दुर्घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात सतारा-लोनंद मार्ग पर सालपे गांव के पास हुई। उज्जैन तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की टेम्पो ट्रैवलर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। आठ अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।
तीर्थ यात्रा के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, ये सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के इचलकरंजी से उज्जैन तीर्थ यात्रा पर निकले थे। यात्रा की शुरुआत वथर बस स्टैंड से हुई थी। हादसे का शिकार हुआ वाहन एक प्राइवेट टेम्पो ट्रैवलर था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH 04 CP 2452 है। जब यह वाहन सतारा-लोनंद रोड पर सालपे घाट से नीचे उतर रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MH 42 BF 7784) से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
मौके पर चीख-पुकार, लोग पहुंचे बचाने
हादसा इतना भयानक था कि टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री अंदर फंस गए थे और वहां मौजूद लोगों के अनुसार घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। बाद में पुलिस और एम्बुलेंस की टीमों ने मोर्चा संभाला और घायलों को सतारा सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान और घायलों का इलाज
इस दुखद घटना में टेम्पो ट्रैवलर के ड्राइवर सलमान इम्तियाज सैय्यद (24) और यात्री रजनी संजय दुगले (48) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी आठ घायल तीर्थयात्रियों का इलाज सतारा सिविल अस्पताल में चल रहा है। घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं, जो उज्जैन के दर्शन के लिए रवाना हुई थीं।
पुलिस कर रही जांच, तेज रफ्तार बनी वजह
सतारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुशील भोसले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे टक्कर हुई। उन्होंने कहा, "एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और दुर्घटना की सटीक वजह जानने के लिए विस्तृत जांच चल रही है।" पुलिस कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर रही है और राहत कार्यों की लगातार निगरानी कर रही है।