कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के होलालकेरे के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब उनकी कार एक लॉरी से टकरा गई। यह परिवार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से उडुपी जा रहा था। हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे हुआ।

प्राथमिक जांच के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चलाते समय वाहन चालक को नींद आ गई, जिसके कारण गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई। लॉरी मंगलुरु से बेल्लारी की ओर जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका चित्रदुर्ग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें...
- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे बितान अधिकारी, अब केंद्र ने बांग्लादेशी पत्नी को मिली भारतीय नागरिकता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कोलकाता के निवासी बितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी रॉय को अब भारत सरकार ने नागरिकता प्रदान कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में यह फैसला लिया।

गृह मंत्रालय ने सोहिनी रॉय को नागरिकता प्रदान करने की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत सोहिनी के ‘सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन’ को शेयर किया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि सोहिनी का जन्म बांग्लादेश के नारायणगंज में हुआ था और वह जनवरी 1997 में भारत आई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News