सड़क पर बिखरे 500-500 के नोट, लूटने के लिए दौड़े लोग, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां हाईवे पर अचानक 500-500 के नोट बिखर गए और उन्हें लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह घटना तब हुई, जब एक जीरा व्यापारी की नकदी से भरा बैग बदमाशों से लूटने के दौरान सड़क पर गिर गया।
दरअसल, गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले भावेश भाई जीरा के बड़े व्यापारी हैं। वह प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रहे थे। रात करीब 9:45 बजे उनकी बस कोखराज में जायसवाल ढाबे पर रुकी। तभी दो बदमाशों ने उनसे दो बैग छीनने की कोशिश की। भागते समय बदमाशों से एक बैग हाईवे पर गिर गया, जिससे उसमें रखे नोट सड़क पर बिखर गए।
#Kaushambi थाने से कुछ ही दूरी पर प्रतिष्ठित होटल पर जीरा व्यापारी से बीस लाख की लूट,लक्जरी बसों से भरी होटल पर लूट से हड़कंप, कोखराज पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर लुटेरों की तलाश में जुटी। @Uppolice @dgpup @ADGZonPrayagraj @kaushambipolice pic.twitter.com/T2ARQ0udaN
— Saif Rizvi (@SaifRiz61721167) May 15, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग हाईवे पर बिखरे नोटों को लूटने के लिए दौड़ रहे हैं। हर किसी के हाथ में कुछ न कुछ पैसे दिख रहे हैं। व्यापारी भावेश ने बताया कि उनके पास दो बैग थे, जिनमें लगभग 5.65 लाख रुपये थे। किस्मत से एक बैग सड़क पर गिर गया और उनके कुछ पैसे बच गए। पुलिस ने बाद में लगभग 4 से 5 लाख रुपये बरामद कर लिए।
घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अच्छी बात यह रही कि पुलिस की तत्परता से व्यापारी को उसके लगभग सारे पैसे वापस मिल गए। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना दिया था।