कर्नाटक: पोर्न देखते पकड़े गए थे शिक्षा मंत्री, अब पत्रकार पर किया केस

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:48 AM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिक्षा मंत्री तनवीर सैत ने टीवी रिपोर्टर और कैमरामैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 (भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना या शांति भंग करना) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। टीवी रिपोर्टर और कैमरामैन ने टीपू जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री तनवीर सैत को अपने मोबाइल में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें देखते हुए कैमरे में कैद किया था।

तनवीर सैत ने दी सफाई 
रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री तनवीर सैत ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने मोबाइल पर आए वॉट्सएप मैसेज देख रहे थे। जेडी(एस) पार्टी के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि वायरल हुए वीडियो में तनवीर सैत अश्लील तस्वीरें देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया अपने मंत्री को क्लीनचिट देने की बजाय मामले की जांच कराएं। वहीं, इस मामले में सीएम सिद्दारमैया का कहना है कि वह पहले तनवीर सैत से बात करेंगे और फिर मामले की जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News