कश्मीर में बदला मौसम, गुलमर्ग समेत ऊंची पहाड़ियां बर्फ से ढकीं...स्की का लुत्फ उठाते दिखे पर्यटक

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सहित कश्मीर घाटी के ऊपरी चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के कारण दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाली मुगल सड़क रविवार को बंद हो गई। श्रीनगर के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश, हिमपात और अगले दो दिनों में वर्षा में कमी आ सकती है।

 

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाली पारंपरिक मुगल रोड को आज पीर की गली में हुई ताजा बर्फबारी के बाद वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (SSG) सड़क भी आज जोजिला दर्रे पर बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमित रूप से चल रहा है। उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में हल्की बफर्बारी होने से पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठाते दिखे।

 

गुलमर्ग कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया और इस दौरान 16.8 मिमी बारिश भी हुई। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रात और सुबह के समय मध्यम बारिश हुई है। स्वतंत्र मौसम वेधशाला के फैजान आरिफ ने बताया कि आज ज्यादातर बादल छाए रहने का अनुमान है और कुछ स्थानों पर हल्की, मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News