केदारनाथ धाम में मौसम ने बदले रंग, जारी हुआ येलो अलर्ट

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों के लिए एक वेदर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मौसम के बदले मिजाज ने भक्तों की चिंता को बढ़ाया है। मौसम विभाग ने 2 मई से अगले दो दिनों तक के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, नैनीताल और देहरादून जैसे जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

PunjabKesari

श्रद्धालुओं को दी गई सावधानी की सलाह

प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें, जरूरी सावधानियां बरतें और आपात स्थिति में प्रशासन की मदद लें। प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर तैनात सुरक्षा दलों को हाई अलर्ट पर रखा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा के दर्शन

बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद केदारनाथ पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। सीएम धामी ने बाबा का आशीर्वाद लिया और चारधाम यात्रा की सफलता की कामना की। भारी संख्या में श्रद्धालु भी इस दौरान मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News