59वें नेशनल रोलर स्पीड और हाॅकी प्रतियोगिता में छाया जेएंडके का जलवा, हुई सोने की बौछार
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 07:04 PM (IST)

जम्मू (मोनिका जम्वाल): दिल्ली और मोहाली में आयोजित 59वीं रोलर स्पीड और हाॅकी चैंपियनशिप में जम्मू कश्मीर ने जमकर बाजी मारी। जहां एक तरफ टीम जेएंडके ने सोने के मेडलों पर अपना कब्जा किया वहीं स्पीड में भी जम्मू कश्मीर के नौनिहाल पीछे हीं रहे।
11 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक रोलर स्केटिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया की तरफ से आयोजित की गई। नेशनल चैंपियनशिप की स्पीड प्रतियोगिता में आए मेडल इस तरह से हैं-
श्रेणी 9 से 11 - पुनीश पुरी -2 गोल्ड
श्रेणी अंडर 14 - तमन्ना सेनी - कांस्य
श्रेणी अंडर 14 - उदय नारायण शर्मा - दो स्वर्ण और एक सिल्वर
श्रेणी अंडर 17 - राजवीर सिंह - एक स्वर्ण, एक रजत।
श्रेणी अंडर 17 - समरजोत सिंह - 1 सिल्वर।
रोलर हाॅकी प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर पर सोने की खूब बारिश हुई। केडट अंडर 11, सिनियर और मास्टर क्वाॅड की तीनों टीमों ने अपने-अपने मैचों में गोल्ड मेडलस जीते। वहीं इनलाइन हाॅकी में मास्टर ने कांस्य पदक भी जीता।
इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के विजयी टीमों और बच्चों का स्वागत जम्मू के एमए स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। रतनीश पुरी ने स्वागत भाषण दिया।
स्पोटर्स काउंसल की सचिव नुजहत गुल ने बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जेएंडके ने बेहरतीन प्रदर्शन किया और सरकार इन्हें सुविधाएं और सहुलियत देने के लिए कार्यरत है।
जेकेआरएसए के प्रधान गुरशन सिंह खुरमी ने वोट आॅफ थैंक्स दिया।
इस मौके पर रोशन गुप्ता, सीमा खरयाल, जतिन्द्र शर्मा, कमल आनंद, नीतु रंधावा मौजूद थे।