Weather Report : 6 से 8 मई तक होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं...मौसम विभाग का अलर्ट
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में पांच से आठ मई तक भारी बारिश और नौ मई को गरजचमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, "उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।"
ये भी पढ़ें...
- BSF की बड़ी कार्रवाई, गुरदासपुर बॉर्डर पर गिरफ्तार किया पाकिस्तानी नागरिक
विभाग ने इस इलाके में शुक्रवार को गरज के साथ तेज हवाएं (अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे तक) चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बृहस्पतिवार तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें वृद्धि की आशंका है।
ये भी पढ़ें...
- बहन की डोली उठने से पहले उठी भाइयों की अर्थियां, खुशियों से गूंजता घर पलभर में हुआ सूना
बिहार के हाजीपुर जिले के चांदपुर गांव में एक खुशियों से भरा शादी समारोह देखते ही देखते मातम में बदल गया, जब एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बहन की शादी से पहले ही उसका सगा भाई, चचेरा भाई और एक दोस्त इस दुनिया को अलविदा कह गए।