बोम्मई ने नड्डा, शाह से मुलाकात की; आरक्षण, मंत्रिमंडल विस्तार संबंधी मुद्दों पर चर्चा की

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 12:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने राज्य में आरक्षण और मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यहां भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बोम्मई ने कहा कि पार्टी का सामाजिक न्याय पर जोर है।

उन्होंने कहा कि राज्य में आरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की। इससे पूर्व, बोम्मई ने बेलगावी में कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर खबरें आयी थीं जिसमें कहा गया था कि छह रिक्त सीट को भरकर या कुछ को हटाकर समान संख्या में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News