पति-पत्नी के अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर WhatsApp पर डाला
punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2015 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदौर में एक दंपति के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने वाट्सएप पर अपने ही अंतरंग पलों को वीडियो देखा। जानकारी मुताबिक इंदौर के ही संतोष नामक युवक ने एक दंपति के अंतरंग पलों को टूटी खिड़की के शीशे से पहले तो फोन में कैद दिया और उसके बाद वाट्सएप पर शेयर कर दिया।
पुलिस ने इस मामलें में वाट्सएप ग्रुप के एडमिन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक दंपति को इस वीडियो के बारे में उनके ही संबधी ने जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जब वीडियो के सोर्स का पता लगाया तो पता चला कि इसे सबसे पहले किसी जेडी ग्रुप में शेयर किया गया था।
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रुप के एडमिन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 34-सी, 67-ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।