पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया 7.29 मिनट का वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:28 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 30 वर्षीय राहुल मिश्रा का शव उसके घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राहुल की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी, पत्नी के कथित प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर, और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
आत्महत्या से कुछ घंटे पहले बनाया वीडियो मिला
पुलिस को राहुल के मोबाइल फोन से 7 मिनट 29 सेकंड का एक भावुक और दर्दनाक वीडियो मिला है, जिसे राहुल ने मौत से कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में राहुल रोते-बिलखते अपनी पूरी कहानी बता रहा है— "मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन अब जीने की वजह नहीं बची।"
राहुल का आरोप: “मेरी पत्नी का प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर से रिश्ता है”
वीडियो में राहुल ने बताया— मेरी पत्नी का शुभम सिंह उर्फ डेंजर से संबंध है। मेरे लाख समझाने पर भी वह नहीं मानी। बच्चे से मिलने जाता हूँ तो मिलने नहीं देते। मेरी सास उसे भड़काती है और उसने मेरा नंबर भी ब्लॉक करा दिया। मैं पत्नी और बच्चे से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन अब ये दूरी सहन नहीं हो रही।
"हमेशा लड़कियां ही सही नहीं होतीं" — राहुल का दर्द
राहुल ने आगे अपनी और परेशानी बताई— उस पर काफ़ी कर्ज था, काम का दबाव भी बढ़ा हुआ था। उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ कई झूठी शिकायतें दी थीं, उसे थानों के चक्कर काटने पड़े। फिर भी उसने अपनी पत्नी को अपनाने की कोशिश की। वीडियो के अंत में राहुल समाज में पुरुषों से जुड़े मुद्दे पर भी बोलता है— "2014 के बाद से पुरुषों की कहीं सुनवाई नहीं होती। हमेशा लड़कियां ही सही नहीं होतीं। IPC की धारा 498A में बदलाव जरूरी है।"
5 साल पहले हुई थी लव मैरिज
राहुल ने करीब 5 साल पहले लखनपुर की एक गैर-बिरादरी की लड़की से लव मैरिज की थी। मंगलवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
राहुल की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने राहुल की पत्नी, उसके कथित प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर और सास के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस कर रही जांच
राहुल का 7 मिनट 29 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है— वीडियो की जांच की जा रही है। तेजी से कार्रवाई होगी और आरोपियों से पूछताछ जल्द शुरू की जाएगी। यह घटना एक बार फिर पुरुषों के घरेलू उत्पीड़न, रिश्तों में तनाव, और संबंधित कानूनों पर बहस छेड़ रही है।
