WhatsApp Alert: अब कोई नहीं कर पाएगा परेशान! स्पैम और अनचाहे नंबरों को ऐसे करें ब्लॉक, यहां जानें पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 05:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज WhatsApp हमारी रोज़मर्रा की बातचीत का सबसे लोकप्रिय और तेज़ माध्यम बन चुका है। लेकिन कई बार अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज, स्पैम या अनचाही कॉल्स हमें परेशान कर सकते हैं। ऐसे में हमारी प्राइवेसी सुरक्षित रखना मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात यह है कि WhatsApp में ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप इन परेशानियों से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं।
अनचाहे नंबर ब्लॉक करने का तरीका
यदि कोई नंबर बार-बार परेशान कर रहा है, तो उसे ब्लॉक करना सबसे आसान उपाय है। ब्लॉक करने के बाद वह व्यक्ति न तो मैसेज भेज पाएगा, न कॉल कर पाएगा, और न ही आपका लास्ट सीन या स्टेटस देख पाएगा। WhatsApp में नंबर ब्लॉक करने के दो तरीके हैं।
चैट से सीधे ब्लॉक करें
यदि उस व्यक्ति की चैट आपके इनबॉक्स में मौजूद है, तो यह तरीका सबसे आसान है।
- WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएं।
- ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें।
- More चुनें और फिर Block पर क्लिक करें।
- पुष्टि के लिए दोबारा Block दबाएं।
सेटिंग्स से नंबर ब्लॉक करें
यदि चैट में जाए बिना किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं।
- WhatsApp में Settings > Privacy > Blocked Contacts पर जाएं।
- Add पर टैप करें।
- जिस नंबर को ब्लॉक करना है, उसे सर्च करें और सिलेक्ट करें।
- Block दबाकर कन्फर्म कर दें।
अनजान नंबरों की कॉल्स को साइलेंट करेंकई बार फोन पर अनजान नंबरों से लगातार कॉल्स आती रहती हैं, जो परेशान कर सकती हैं। ऐसे में WhatsApp का ‘Silence Unknown Callers’ फीचर काम आता है। यह फीचर अनजान कॉल्स की घंटी को रोकता है, लेकिन कॉल आपके कॉल लिस्ट में रिकॉर्ड रहती है। इस तरह आप जरूरत पड़ने पर देख सकते हैं कि किसने कॉल की थी।
