'सपना देखी आपका कॉल करिएगा न...' DSP के निजी पलों का WhatsApp Chat लीक, करोड़पति बना फकीर

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस की एक उप-अधीक्षक (DSP) और एक करोड़पति कारोबारी के बीच की प्रेम कहानी अब एक सनसनीखेज लव, सेक्स और धोखाधड़ी (Love, Sex, and Cheating) के मामले में बदल गई है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच के व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat), तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में हंगामा मच गया है।

PunjabKesari

DSP पर 2 करोड़ रुपये और होटल ठगने का आरोप

दंतेवाड़ा में तैनात डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कारोबारी का आरोप है कि डीएसपी ने गहरे रिश्ते का फायदा उठाते हुए उनसे 2 करोड़ रुपये नकद, हीरे की रिंग, सोने की चेन और एक महंगी गाड़ी समेत कीमती सामान ठगे हैं। सबसे गंभीर आरोप यह है कि डीएसपी ने कारोबारी के एक होटल की रजिस्ट्री अपने भाई के नाम पर करवा ली।

PunjabKesari

दीपक टंडन ने मीडिया में जो व्हाट्सएप चैट लीक किए हैं उनमें रुपये की मांग और कारोबारी की पत्नी से तलाक (Divorce) लेने की बात हो रही है। चैट में निजी पलों को लेकर भी बातचीत है जैसे: "मना कर रही थी मत करो मत करो… पुलिस वाले देख लेंगे… कोई भी जगह भी नहीं है मिलने लायक…", और "ट्र्स्ट नाम की चीज नहीं क्या… मुझे फंसाना है क्या यार…", आदि।

PunjabKesari

 

यह भी पढ़ें: रेपुटेड MBA, खूबसूरत पत्नी, महंगे ब्रांड्स के कपड़े और महंगी घड़ी सबकुछ था! लेकिन अपनाया ऐसा रास्ता जिसने...

 

कारोबारी की पत्नी ने बिगाड़ा खेल

यह संबंध वर्ष 2021 में दोस्ती के रूप में शुरू हुआ जो धीरे-धीरे गहरे प्रेम संबंधों में बदल गया। कारोबारी दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन को जब डीएसपी के साथ उनके संबंधों और बड़े आर्थिक लेनदेन के बारे में पता चला तो उनके घर में कलह (Dispute) शुरू हो गई। पत्नी के अनुसार उनके पति देर रात तक कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे।

PunjabKesari

विवाद बढ़ने पर डीएसपी ने कारोबारी से दूरी बनानी शुरू कर दी और शादी का दबाव भी बनाया। इसके बाद दीपक टंडन ने खुद को लूटा महसूस करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया जिसमें उन्होंने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट और आर्थिक लेनदेन के सबूत पेश किए हैं।

PunjabKesari

फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है लेकिन पुलिस के पास डीएसपी और कारोबारी की कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं जिससे पुलिस महकमे में भी डीएसपी की नीयत पर शक गहरा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News