हादसाग्रस्त बसों के लापता यात्रियों की तलाश के लिए 12 सदस्यीय भारतीय दल पहुंचा नेपाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 12:06 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल में पिछले सप्ताह एक उफनती नदी में लापता हुए कई यात्रियों और दो बसों की तलाश के लिए भारत से बचाव कर्मियों का 12 सदस्यीय दल शनिवार को इस हिमालयी देश पहुंचा। नेपाली अधिकारियों के अनुरोध पर यह दल चितवन पहुंचा।

 

नेपाल के अधिकारियों ने 12 जुलाई को भूस्खलन के बाद त्रिशूली नदी में बह गई बसों की तलाश के लिए भारत से सहायता मांगी थी। नारायणघाट-मुग्लिन सड़क खंड पर 65 यात्रियों को ले जा रही बसों के हादसे के शिकार होने और त्रिशूली नदी में बह जाने के बाद 19 शव बरामद किए गए। तीन यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे और तैरकर किनारे पर पहुंच गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News