भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पिता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, शादी को लेकर सस्पेंस बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: स्टार भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आखिरकार राहत की सांस ली है। उनकी शादी के दिन 23 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को अब छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पलाश और स्मृति की शादी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

ये भी पढ़ें- 26/11 की बरसी पर बोले शाह- पूरा विश्व भारत के आतंकवाद विरोधी अभियानों को सराह रहा है

तीन दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

जानकारी के अनुसार श्रीनिवास मंधाना को मंगलवार 25 नवंबर की देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि 23 नवंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे श्रीनिवास मंधाना को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एंजियोग्राफी भी हुई, जिसमें कोई समस्या सामने नहीं आई। अब वे खतरे से पूरी तरह बाहर हैं और सांगली स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर मां ने किया बड़ा खुलासा, बताया बेटे ने क्यों टाले फेरे?

शादी की नई तारीख पर सस्पेंस बरकरार  

पिता के डिस्चार्ज होने के बाद अब सबकी निगाहें मंधाना परिवार के अगले अपडेट पर टिकी हैं। पहले परिवार ने कहा था कि स्मृति तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते। अब पिता के स्वस्थ होने के बाद शादी की नई तारीख का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News