मुख्यमंत्री की पत्नी को सांस लेने में आई दिक्कत, अस्पताल में कराया भर्ती
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती बी एम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए नयी दिल्ली गए सिद्धरमैया ने चिकित्सकों से फोन पर बात की।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की पत्नी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। कांग्रेस विधायक शिवलिंगे गौड़ा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। विधायक ने कहा कि उन्होंने सिद्धरमैया के बेटे और एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) यतींद्र सिद्धरमैया से बात की है। गौड़ा ने कहा, ‘‘मैंने यतींद्र से बात की। उन्होंने कहा कि अब कोई समस्या नहीं है। उनका (सिद्धरमैया की पत्नी) स्वास्थ्य अच्छा है।''
