नीले ड्रम वाली मुस्कान ने इस भगवान के नाम पर रखा बेटी का नाम, साहिल के इस सवाल के बाद बढ़ा सस्पेंस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 02:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए नीले ड्रम वाले हत्याकांड की आरोपी मुस्कान एक बार फिर से चर्चा में आई है। जेल में बंद मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है। मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम 'राधा' रखा है। जेल प्रशासन के अनुसार मुस्कान ने पहले ही इच्छा जताई थी कि अगर बेटा होता तो वह उसका नाम 'कृष्ण' रखती।
ये भी पढे़ं- Heavy Rain Alert: 25,26,27,28 और 29 नवंबर तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
साहिल के सवाल से बढ़ी अटकलें
सह-आरोपी साहिल को मुस्कान की बेटी के जन्म की खबर मिली तो उसने जेल प्रशासन से पूछा कि मुस्कान के यहां 'बेटा हुआ है या बेटी'। साहिल के इस सवाल के बाद चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कई लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं नवजात का पिता साहिल तो नहीं है। जेल अधिकारी साफ कह रहे हैं कि बच्चे के पिता की स्थिति केवल डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी, उससे पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है। मुस्कान के मृत पति सौरव के परिवार ने पहले ही बयान दिया था कि वे बच्चे के पिता की पहचान के लिए डीएनए जांच जरूर कराएंगे।
6 साल मां के साथ जेल में रहेगी 'राधा'
जेल मैनुअल के नियमों के तहत मुस्कान की बेटी 'राधा' अब आने वाले 6 साल तक अपनी मां की देखरेख में जेल परिसर में ही रहेगी। नियम के मुताबिक महिला कैदी को अपने बच्चे को 6 साल तक साथ रखने की अनुमति होती है।
जेल में विशेष देखभाल:
जेल प्रशासन ने गर्भावस्था के पूरे दौरान मुस्कान को विशेष देखभाल दी। समय-समय पर मेडिकल कॉलेज में उसकी जांच होती रही और गाइनेकोलॉजिस्ट की सलाह पर डाइट और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। उसकी हालत को देखते हुए जेल में उससे कोई काम भी नहीं कराया गया।
