राजस्थान में अचानक फैली जहरीली हवा! 15 बच्चों समेत 22 लोग हुए बीमार, सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रविवार को राजस्थान के सीकर जिले में अचानक जहरीली हवा फैलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह के समय कई लोगों को अचानक सांस लेने में दिक्कत, सीने में जलन और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगीं। स्थिति बिगड़ती देख आसपास के लोग तुरंत मरीजों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

15 बच्चे और 7 वयस्क भर्ती, सभी की हालत स्थिर
सीकर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) रतन लाल के अनुसार, कुल 22 लोगों, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं, को अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद राहत मिली है।

 




प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मौके पर तैनात, जांच जारी
घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) की टीम को मौके पर तैनात कर दिया। टीम हवा और आसपास के क्षेत्रों से सैंपल लेकर जांच कर रही है कि जहरीली गैस का स्रोत क्या था। ADM रतन लाल ने कहा कि पहली नज़र में यह मामला पास ही एक भट्टी में कपड़े जलाए जाने से जुड़ा लग रहा है, जिससे जहरीला धुआं हवा में फैल गया। हालांकि,अधिकारी अभी विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।


इलाके में एहतियात बढ़ाई गई
अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने आसपास के निवासियों से कुछ समय तक घरों के अंदर रहने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। क्षेत्र में निगरानी भी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News