1 साल में कितनी बार करवा सकते हैं इलाज, भर्ती से लेकर डिस्चार्ज तक जानें आयुष्मान कार्ड के बारे में सबकुछ

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बीमारी कभी चेतावनी देकर नहीं आती और जब आती है तो शरीर के साथ जेब पर भी भारी पड़ जाती है। ऐसे में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) करोड़ों गरीब परिवारों के लिए जीवनरक्षक साबित होती है। लेकिन लोगों के मन में अक्सर यह सवाल खड़ा रहता है- “कार्ड साल में कितनी बार इस्तेमाल हो सकता है?” और “5 लाख की लिमिट खत्म होने पर क्या होगा?”

आखिर क्या है आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान कार्ड सिर्फ एक प्लास्टिक कार्ड नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के लिए 5 लाख रुपये का वार्षिक हेल्थ कवर है। इस कार्ड की खास बातें:

  • पूरे देश के सूचीबद्ध सरकारी/निजी अस्पतालों में इलाज
  • पूरी तरह कैशलेस सुविधा
  • भर्ती, ऑपरेशन, दवाइयों और डिस्चार्ज तक का पूरा खर्च सरकार उठाती है
  • परिवार को अपनी जेब से एक रुपये तक खर्च नहीं करना पड़ता

साल में कितनी बार इलाज करा सकते हैं? सस्पेंस यहीं है…

लोगों को लगता है कि कार्ड का इस्तेमाल “सीमित बार” किया जा सकता है। लेकिन सच्चाई कुछ और है-  इलाज की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं, पाबंदी सिर्फ रकम पर है। आपको सालभर के लिए 5 लाख की लिमिट दी जाती है। इसे आप- 1 बार में, 5 बार में या 10 बार में, जैसे चाहें खर्च कर सकते हैं- जब तक रकम खत्म न हो जाए।

अगर 5 लाख जल्दी खत्म हो जाए तो?

यहां सबसे बड़ा सवाल यही होता है।

  • लिमिट खत्म होते ही उस वित्तीय वर्ष में मुफ्त इलाज बंद
  • बारा आवेदन या रिन्यूअल की जरूरत नहीं
  • हर साल 1 अप्रैल को लिमिट अपने-आप रीसेट होकर फिर 5 लाख हो जाती है

न तो फॉर्म भरना पड़ेगा, न कोई शुल्क देना पड़ेगा- सब कुछ ऑटोमेटिक।

घर बैठे ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

ऑनलाइन तरीका: आधिकारिक वेबसाइट या “आयुष्मान ऐप” पर जाएं फिर आधार डिटेल भरें, OTP वेरिफिकेशन, तुरंत कार्ड जनरेट और डाउनलोड
ऑफलाइन तरीका: CSC या CHC पर जाएं फिर आरोग्य मित्र पात्रता जांच करेंगे, दस्तावेज वेरीफिकेशन, कुछ ही देर में कार्ड आपके हाथ में

कौन-कौन अस्पताल में होता है इलाज?

आधिकारिक पोर्टल में जिला/शहर का नाम डालते ही सूचीबद्ध सभी अस्पतालों की लिस्ट मिल जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News