स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर मां ने किया बड़ा खुलासा! बताया बेटे ने क्यों टाले फेरे?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता को दिल का दौरा पड़ने के कारण शादी को टालना पड़ा। इसी बीच ऐसी खबरें थीं कि मंधाना ने ही शादी टालने का फैसला लिया, वहीं अब मंगेतर पलाश मुच्छल की माँ अमिता मुच्छल ने एक बड़ा खुलासा किया है।

पलाश ने सबसे पहले रोकी शादी

एक मीडिया कंपनी से बातचीत में पलाश मुच्छल की माँ अमिता मुच्छल ने बताया कि शादी टालने का पहला फैसला खुद उनके बेटे पलाश ने लिया था। उन्होंने बताया कि पलाश, स्मृति के पिता श्रीनिवास के बहुत करीब हैं। अमिता मुच्छल ने कहा, "पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमैंट है। स्मृति से ज्यादा ये दोनों काफी करीब हैं। जब ऐसा हो गया तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने। जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते फेरे नहीं करने।" जैसे ही स्मृति के पिता को अस्पताल ले जाया गया, पलाश ने फेरे और बाकी रीति-रिवाजों को टालने के लिए कह दिया था।

PunjabKesari

पलाश की भी बिगड़ी तबीयत

स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल पलाश मुंबई के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।

सोशल मीडिया से डिलीट हुए पोस्ट

इस घटना के अगले दिन स्मृति मंधाना ने अपनी शादी से जुड़े सभी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए थे। इतना ही नहीं उनकी दोस्त और भारतीय क्रिकेटर जेमिमा ने भी इस इवेंट की तस्वीरें हटा दी थीं। फ़िलहाल इस कपल की शादी टल गई है और नई तारीख का इंतज़ार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News