Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल, दूसरी लड़की के साथ फ्लर्टिंग चैट वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल से होने वाली थी। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं, मेहमान आमंत्रित थे, और दोनों परिवार उत्सव के माहौल में थे। लेकिन इसी बीच अचानक खबर आई कि शादी रोक दी गई है। पहले बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण समारोह स्थगित किया गया है—लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।
इसके कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर एक नया मोड़ सामने आया, जिसने पूरे प्रकरण को और पेचीदा बना दिया।
Palash Mucchal leaked chat
— Jesse Pinkman ✨ (@thebrazilianass) November 25, 2025
He cheated on Smriti Mandana 💔 pic.twitter.com/LEJhdjSR2j
बहन ने की शादी रद्द होने की पुष्टि—और फिर छिड़ गया विवाद
पलाश की बहन पलक मुच्छल ने सार्वजनिक रूप से शादी टाले जाने की सूचना दी। इसके तुरंत बाद इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें और चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे, जिन्हें देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई।
“मैरी डी’कोस्टा” नाम की एक युवती ने इंस्टाग्राम पर पलाश के साथ कथित चैट शेयर किए, जिन्हें बाद में रेडिट पर भी तेजी से फैलाया गया। ये स्क्रीनशॉट सही हैं या नहीं—इसकी आधिकारिक पुष्टि कहीं नहीं—लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हीं के आधार पर चर्चाओं का तूफान खड़ा हो गया।
वायरल चैट में क्या था?
फैलती हुई बातचीत के मुताबिक:
-
पलाश अपने रिश्ते को लॉन्ग-डिस्टेंस बताते दिखते हैं
-
वे कहते हैं कि स्मृति से मुलाकात कई-कई महीने बाद होती है
-
मैसेज में उनकी टोन काफी फ्लर्टिंग दिखाई देती है
-
एक चैट में वे मैरी को होटल में स्विमिंग के लिए बुलाते भी नजर आते हैं
-
प्यार को लेकर पूछे गए सवाल पर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते
दोबारा ज़ोर देकर—इन चैट्स की सत्यता की पुष्टि कहीं भी नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया इसे लेकर दो धड़ों में बंट गया है।
सोशल मीडिया पर हंगामा—फैंस ने ली पलाश की क्लास
एक्स पर कई सत्यापित खातों ने पलाश की आलोचना की, जबकि कुछ लोगों ने अपील की कि इस मामले को सनसनी न बनाया जाए और दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए। इसके बीच स्मृति का अपनी सगाई वाला वीडियो हटाना भी फैंस के लिए नए सवाल खड़े कर गया है।
क्या शादी हमेशा के लिए टली? या सिर्फ वक्त की बात?
फिलहाल दोनों परिवारों की तरफ से कोई आधिकारिक विस्तृत बयान नहीं आया है। शादी कब होगी या होगी भी या नहीं—इस पर भी संशय बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें और चर्चाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
