Indian Railway: रेलवे की नई पहल, अब पोस्ट ऑफिस से आसानी से बुक होंगे ट्रेन टिकट, लंबी लाइनों का झंझट खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे और डाक विभाग ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में रहने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत अब लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। यह कदम खासकर उन लोगों के लिए राहतभरी है, जिनके पास रेलवे स्टेशन दूर है या ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा सीमित है।

यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी

दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान लंबी लाइनों और ऑनलाइन सिस्टम की दिक्कतों से परेशान यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अब टिकट बुक कराने के लिए किसी ट्रैवल एजेंट या रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय डाक विभाग ने देशभर के 333 पोस्ट ऑफिसों में पीआरएस टर्मिनल लगाकर यह सुविधा शुरू की है। ज्यादातर पोस्ट ऑफिस ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, ताकि दूर-दराज के लोग भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें। इस नई व्यवस्था के तहत यात्री स्लीपर, एसी और जनरल जैसी सभी क्लास की टिकट बुक कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस से टिकट बुक करने की प्रक्रिया
यात्री सबसे पहले यह जान लें कि उनके इलाके का कौन-सा पोस्ट ऑफिस पीआरएस से जुड़ा है। टिकट बुक करते समय यात्रा की जानकारी जैसे स्टेशन, तारीख, ट्रेन का नाम या नंबर और क्लास बतानी होगी। पोस्ट ऑफिस कर्मचारी टिकट का किराया नकद या डिजिटल माध्यम से लेकर तुरंत वैध रेलवे टिकट प्रिंट कर देंगे। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में सहज नहीं हैं, जैसे वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन। अब वे भी बिना किसी तकनीकी परेशानी के अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से टिकट बुक कर पाएंगे।

टिकट बुकिंग प्रक्रिया में तेजी प्रदान करेगी
त्योहारों के दौरान जैसे दिवाली और छठ, ट्रेन टिकटों की मांग चरम पर होती है। वेबसाइट और काउंटरों पर भीड़ और सर्वर डाउन जैसी समस्याओं के कारण यात्रियों को कई बार टिकट नहीं मिल पाते। इस नई व्यवस्था से पोस्ट ऑफिस के माध्यम से टिकट बुकिंग संभव हो जाने से रेलवे स्टेशन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम होगा। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि यह पहल त्योहारों के समय यात्रियों को आसानी और टिकट बुकिंग प्रक्रिया में तेजी प्रदान करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News