रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत! नहीं होगी कैश की दिक्कत, अब चलती ट्रेन में भी मिलेगा ATM
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क : रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान नकदी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही स्टेशन पर एटीएम खोजने की आवश्यकता होगी। रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों में ट्रायल के तौर पर एटीएम मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस पहल के तहत मनमाड–सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में ‘एटीएम ऑन व्हील्स’ सुविधा शुरू हो गई है। इसके माध्यम से यात्री चलती ट्रेन में भी आसानी से नकदी निकाल सकेंगे। रेलवे का कहना है कि इसका उद्देश्य यात्रियों को नकदी की समस्या से राहत देना और गैर-किराया राजस्व (Non-Fare Revenue) को बढ़ाना है।
अन्य लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी विस्तार की तैयारी
इस सुविधा को जल्द ही विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस सहित इस रूट की अन्य लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएम मशीनों को ट्रेन की मिनी पेंट्री में सुरक्षित रूप से लगाया गया है। मशीन को कंपन से बचाने के लिए रबर पैड और मजबूत बोल्ट का इस्तेमाल किया गया है।
ट्रायल सफल रहा तो अन्य ट्रेनों में भी मिलेगी सुविधा
सुरक्षा के लिए इस एटीएम यूनिट में दो अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा प्रबंध किए जा सकें। मालदा के पीआरओ के अनुसार, मनमाड–सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल सफल रहने पर इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।
सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
रेलवे ट्रेनों के अंतिम पेंट्री कोच में एटीएम लगाने की योजना बना रहा है। इन्हें उसी स्थान पर लगाया जाएगा, जहां पहले अस्थायी पेंट्री होती थी, ताकि यात्रियों को तुरंत और सुरक्षित तरीके से नकदी निकासी की सुविधा मिल सके। सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए इस कोच में शटर और विशेष दरवाजे लगाए जाएंगे, जिससे चलती ट्रेन में भी यह सुविधा सुरक्षित बनी रहे।
