Railway News: इन रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द और कई डायवर्ट, देखें Cancel Train की list
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय रेल ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल में चल रहे विकास और आधुनिकीकरण के कामों के चलते यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित होगा। इसमें ट्रेन रद्द होना, शॉर्ट-टर्मिनेशन और मार्ग परिवर्तन शामिल हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और समय-सारणी की जांच कर लें। रेलवे ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द होंगी
-
टाटानगर–NSCB इटवारी–टाटानगर एक्सप्रेस (18109/18110)
रद्द तिथियां: 20, 23, 27, 30 दिसंबर 2025; 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 -
हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया एक्सप्रेस (18175/18176)
रद्द तिथियां: ऊपर के समान -
टाटानगर–राउरकेला–टाटानगर मेमू (68043/68044)
रद्द तिथियां: ऊपर के समान -
हटिया–राउरकेला पैसेंजर (58659)
रद्द तिथियां: ऊपर के समान -
राउरकेला–हटिया पैसेंजर (58660)
रद्द तिथियां: 21, 24, 28, 31 दिसंबर 2025; 04, 07, 11, 14, 18, 21 जनवरी 2026
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन
-
हावड़ा–कांताबांजी / हावड़ा–तितिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (22861/12871)
20, 23, 27, 30 दिसंबर 2025; 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को टाटानगर पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी -
कांताबांजी–हावड़ा / तितिलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (22862/12872)
समान तिथियों पर झारसुगुड़ा पर शॉर्ट-टर्मिनेट
मार्ग परिवर्तन
-
पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477)
19, 22, 26, 29 दिसंबर 2025; 02, 05, 09, 12, 16, 19 जनवरी 2026 को ट्रेन डायवर्टेड रूट पर चलेगी: कट्टक – संबलपुर सिटी – झारसुगुड़ा रोड – इब
#Ser #indianrailways pic.twitter.com/yjcHar1SgS
— South Eastern Railway (@serailwaykol) December 1, 2025
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि कोहरे और विकास कार्यों के कारण ट्रेनें समय पर न चलने या रद्द होने की संभावना रहती है। इसलिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि सफर में परेशानी न हो।
